Start Mind Mapping Now!
- Professional Mind Mapping
- Best MS Office Integration
- Build-in Gantt chart & Timeline
- Templates & Tutorials
काल - Mind Map

- काल
- भेद
- भूतकाल
- भूतकाल के भेद
- सामान्य भूतकाल
- क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि क्रिया सामान्य रूप से भूतकाल में हुई हैं ।
- आसन्न भूतकाल
- भूतकाल की क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि क्रिया अभी - अभी समाप्त हुई हैं ।
- पूर्ण भूतकाल
- भूतकाल की क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि क्रिया बहुत समय पहले पूरी हो चुकी हैं ।
- अपूर्ण भूतकाल
- क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि बीते समय में शुरू किया गया काम समाप्त नहीं हुआ हैं ।
- संदिग्ध भूतकाल
- भूतकाल की क्रिया के जिस रूप से क्रिया के करने या होने पर संदेह प्रतीत हो, उसे संदिग्ध भूतकाल कहते हैं ।
- हेतुहेतुमद भूतकाल
- क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया का होना किसी दूसरी क्रिया पर निर्भर हो, उसे हेतुहेतुमद भूतकाल कहते हैं ।
- वर्तमान काल
- वर्तमान काल के भेद
- सामान्य वर्तमान काल
- क्रिया के जिस रूप से उसके सामान्य रूप से वर्तमान समय में होने का पता चलता है , उसे सामान्य वर्तमान काल कहते हैं ।
- अपूर्ण वर्तमान काल
- क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता हो कि क्रिया वर्तमान में जारी है, पूर्ण नही हुई है अर्थात् अपूर्ण है, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं ।
- संदिग्ध वर्तमान काल
- क्रिया के जिस रूप द्वारा उसके वर्तमान काल में होने या करने में संदेह का बोध हो, उसे संदिग्ध वर्तमान काल कहते हैं ।
- भविष्यत् काल
- भविष्यत् काल के भेद
- सामान्य भविष्यत् काल
- क्रिया के जिस रूप से कार्य का सामान्य रूप से भविष्य में होना पाया जाता है, उसे 'सामान्य भविष्यकाल' कहते हैं ।
- संभाव्य भविष्यत् काल
- क्रिया के जिस रूप से भविष्यत् काल में कार्य के होने में संदेह या संभावना पाई जाए, उसे संभाव्य भविष्यत् काल कहते हैं ।
More Maps by This User